कहा जाता है की सोन नदी से सोना निकलता है क्योंकि कुछ साल पहले सोनभद्र की पहाड़ियों में सोने का पता चला था ऐसा कहा जाता है कि स्वर्णरेखा नदी से भी सोना निकलता है जो झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के इलाकों में बहती है बंगाल के इस नदी को सुबर्णरेखा के नाम से जानते हैं यह नदी झारखंड के नगड़ी गांव में रानी चुआं नाम की जगह से निकलती है इस नदी की लंबाई 474 किलोमीटर है स्वर्ण रेखा नदी की रेत में सोने के कण पाए जाते हैं इसकी सहायक नदी करकरी की रेत में भी सोने के कण पाए जाते हैं करकरी नदी की लंबाई लगभग 37 किलोमीटर है यह एक छोटी नदी है यह आजतक पता नहीं चल पाया है कि इन नदियों में सोने के कण कहां से आते हैं