वैसे तो किसी के बारे में भी जानना हो तो बातें, व्यवहार, एक्सप्रैशन और आई कांटेक्ट देखा जाता है लेकिन किसी की पर्सनैलिटी जानने के लिए आप मोबाइल पकड़ने के तरीके पर गौर कर सकते हैं दोनों हाथों से मोबाइल पकड़ने और दोनों अंगूठों से फोन चलाने वाले लोग बुद्धिमान, ऊर्जावान तो होते हैं लेकिन इनका भोलापन, मासूमियत और इमोशनल होने की वजह से सांसारिक मामलों से नहीं निपट पाते इनके मन बिल्कुल बच्चों की तरह होता है, इसलिए लव लाइफ और रोमांस के मामले में टीनेजर्स की तरह सोचते हैं एक ही हाथ से फोन पकड़ना या या अंगूठे से मोबाइल चलाना कॉन्फिडेंस पर्सनैलिटी को दर्शाता है ऐसे लोग अपने जीवन में तेजी से तरक्की करते हैं और चुनौतियों से बिल्कुल नहीं घबराते ऐसे लोग आशावादी तो होते ही हैं. नए अवसर और दोबारा मेहनत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं एक हाथ से मोबाइल पकड़कर दूसरे हाथ की इंडेक्स फिंगर से फोन चलाने वाले लोग एक सिंपल-सहज होते हैं इनकी कल्पना शक्ति काफी मजबूत होती है और ये साहसी गतिविधियों के भी शौकीन होते हैं ये अपनी लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए छोटी-मोटी कोशिशें करते रहते हैं दोनों हाथों से मोबाइल पकड़कर एक अंगूठे से मोबाइल चलाने वाले काफी केयरफुल होते हैं कोई भी फैसला लेने से पहले भविष्य के परिणामों का अंदाजा लगा लेते हैं इनकी बुद्धिमानी ही इन्हें तमाम मुसीबतों से बचा लेती है. ये दूसरों के प्रति सहानुभूति भी रखते हैं हालांकि इनकी लव लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं होते. पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश दिक्कत में डाल देती है