कई ऐसे फल हैं दुनिया में जिनके बारे में लोगों को नहीं पता है आज एक खास फल के बारे में जानते हैं जिसका नाम ब्रेड फ्रूट है यह देखने में छोटा कटहल जैसा दिखता है इसका स्वाद बिल्कुल रोटी की तरह होता है यह एक ट्राॅपिकल फल है यह साउथ पेसिफिक में होते हैं यह अगस्त की शुरुआत से सितंबर अंत तक मिलता है इसमें कई पोषक तत्व होते हैं यह स्टार्च युक्त फल है इसे बेक कर खाने पर यह आलू की तरह लगता है