क्रिश्चियन ओलिवर की प्लेन क्रैश दुर्घटना में मौत हो गई है

दुर्घटना में उनके साथ साथ उनकी बेटियों का भी निधन हो गया

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

रॉयल सेंट, विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स ने एक्टर की मौत की पुष्टि की है

मछुआरों, गोताखोरों और कोस्ट गार्ड ने वहां से 4 शव बदामद किए हैं

मृतकों में ओलिवर, उनकी दोनों बेटियां और पायलट शामिल हैं

इस दिल दहला देने वाली घटना से फैंस से लेकर सेलेब्स तक सदमे में हैं

हॉलीवुड फिलहाल शोक की लहर देखने को मिल रही है

क्रिश्चियन ओलिवर जर्मन एक्टर थे जिन्होंने हॉलीवुड की कईं मूवीज में काम किया था

ओलिवर ने स्पीड रेसर, द थ्री मस्कीटीयर्स, इंग्लिश एस्टेट जैसी मूवीज में काम कर चुके थे