भारत में हमेशा से ही पशुपालन का चलन रहा है

आज गाय-भैंस पालन को बिजनेस की दृष्टि से देखा जाता है

अच्छे बिजनेस के लिए उन्नत और मजबूत नस्लों का चुनाव जरूरी है

इजराइल से लेकर ब्राजील जैसे देशों में गिर गाय काफी फेमस है

ये दिनभर में 50 से 80 लीटर तक दूध दे सकती है

दूध उत्पादन में मुर्रा भैंस का नाम टॉप पर आता है

ये रोजाना 10 से 25 लीटर तक दूध ले सकते हैं

सहीवाल गाय, गाय की देसी नस्ल है

ये गाय दिनभर में 15 से 25 लीटर दूध दे सकती है

सुर्ती भैंस ने देशभर में पहचान बना ली है

इससे सालभर में 900 से 1300 लीटर तक दूध उत्पादन ले सकते हैं

थारपारकर गाय गुजरात और राजस्थान में पाई जीती है

इससे सालभर में 3000 से 4000 लीटर तक दूध मिलता है