क्या सूली पर चढ़ाए जाने के बाद भी जीवित रह गए थे ईसा मसीह?



ये बड़ा दावा रूसी स्कॉलर निकोलस नोटोविच ने अपनी किताब में किया है



इस किताब का नाम The Unknown Life of Jesus Christ है



इस बुक में कहा गया है कि यीशु मसीह सूली पर चढ़ाए जाने के बाद जिंदा बच गए थे



निकोलस नोटोविच ने दावा किया कि ईसा मसीह मां मरियम की साथ भारत आए थे



लेखक के मुताबिक, ईसा मसीह ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अपना बाकी जीवन बिताया



किताब में कहा गया है कि यीशु का मकबरा आज भी श्रीनगर में है



किताब ये भी खुलासा करती है कि ईसा मसीह ने बड़ा समय भारत में गुजारा है



कुछ इतिहासकारों का कहना है कि ईसा मसीह कई बार भारत आए हैं



दावे के मुताबिक, यीशु ने यहां आकर धर्म ग्रंथों का भी अध्यन्न किया