ट्रेन का सफर हर कोई करना चाहता है क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा ट्रेन सफर कौन सा है ट्रांस साइबेरियन रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेलमार्ग है ये नेटवर्क 9259 किमी में फैला है यह रूस की राजधानी मॉस्को को रूस के सुदूर पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक से जोड़ता है इस रूट पर ट्रेन शुरुआती स्टेशन से आखरी स्टेशन तक पहुंचती है रास्ते में बैकाल झील, साइबेरिया के जंगल और पहाड़ पड़ते हैं विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलती है और कन्याकुमारी तक जाती है यह ट्रेन 4234 किलोमीटर का सफर तय करती है