अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के वैज्ञानिकों ने बताया है कि अंतरिक्ष में 200 ग्रह पृथ्वी के जैसे हैं.



नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक, सौर मंडल के अलावा भी अंतरिक्ष में 5000 ऐसे ग्रह हैं, जिनकी पहचान की जा चुकी है.



वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक्सोप्लैनेट का एक ग्रह है- 'रॉस 508 बी', जिसे ‘सुपर अर्थ’ कहा जा रहा है.



आपको बता दें कि अंतरिक्ष में हमारे सौर मंडल या आकाशगंगा से बाहर, जो ग्रह मौजूद हैं, वो एक्सोप्लैनेट कहलाते हैं.



एक्सोप्लैनेट अपने आपमें एक दुनिया है. ये सूर्य की जगह किसी और तारे की परिक्रमा करते हैं.



रिसर्चर जेसन टेरी का कहना है- एक्सोप्लैनेट एग्जैक्टली कहां है, इसका पता हमें AI की मदद से चला है.



नासा के मुताबिक, एक्सोप्लैनेट 'रॉस 508 बी' हमारी धरती यानी कि पृथ्वी से 37 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.



नासा के मुताबिक, 'रॉस 508 बी' एक ऐसे तारे की परिक्रमा करता है, जिसका द्रव्यमान (मास) सूर्य का 5वां हिस्सा है. उस तारे का नाम रेड ड्वार्फ है.



रेड ड्वार्फ हमारे सूर्य के मुकाबले काफी ज्यादा सुर्ख लाल रंग, ठंडा और मंद प्रकाश वाला है.



नासा के मुताबिक, सुपर अर्थ 'रॉस 508 बी' 50 लाख किलोमीटर की दूरी से रेड ड्वार्फ की परिक्रमा करता है.