हीरे पृथ्वी पर कहां से आए इसका आज भी कोई ठोस सबूत नहीं है

कुछ लोगों का मानना है,पृथ्वी पर उल्कापिंडों के साथ हीरे आए

वहीं कुछ लोग मानते हैं कि ये पृथ्वी के गर्भ में ही बने हैं

लेकिन पृथ्वी के अलावा इस ब्रह्मांड में कई ग्रह हैं

कुछ ऐसे भी ग्रह हैं जहां हीरे ही हीरे मौजूद हैं

हम जिन ग्रहों की बात कर रहे हैं वो नेपच्यून और यूरेनस हैं

यूरेनस और नेपच्यून ग्रह पर मीथेन गैस की बहुत अधिक मात्रा है

मीथेन गैस में हाइड्रोजन और कार्बन होते हैं

इन ग्रहों पर मीथेन का दबाव बनता है तो हाइड्रोजन और कार्बन के बॉन्ड वहां टूट जाते हैं

इसके बाद कार्बन हीरे में बदल जाता है और फिर वहां डायमंड की बारिश हो जाती है