इंडोनेशिया एक मुस्लिम बहुल देश है यह मुस्लिम देश होने के बाद भी हिंदू धर्म के प्रभाव को लेकर चर्चा में रहता है यहां की करेंसी में एक नोट पर गणेश जी की फोटो लगी है करीब 87-88 फीसदी आबादी यहां मुस्लिम है हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की काफी मान्यता है जबकि हिंदू की संख्या काफी कम है इस प्रभाव का कारण व्यापार माना जाता है यहां सिर्फ दो फीसदी आबादी हिंदू है यहां आज भी हिंदू धार्मिक पुस्तकों का काफी महत्व है महाभारत और रामायण को ये अपना ग्रंथ बताते है इंडोनेशिया में काफी हिंदू मंदिर है जो पर्यटन स्थल से कम नहीं है.