Image Source: Pixabay

इस ट्रेन से आप एक साथ दुनिया के 3 देशों की सैर कर सकते हैं

ट्रांस साइबेरियन रेलवे 7 दिनों में लगभग 10 हजार किमी की दूरी तय करती है

Image Source: Pixabay

ट्रांस साइबेरियन एक्‍सप्रेस मास्‍को से व्लादिवोस्तोक तक जाती है

Image Source: Pixabay

यह सबसे लंबा सफर तय करने वाली ट्रेन है

Image Source: Pixabay

तीन देशों रूस, मंगोलिया और चीन तक की यात्रा में 7 दिन 20 घंटे 25 मिनट का समय लगता है

Image Source: Pixabay

ट्रेन ट्रांस साइबेरियन को बनने में 25 साल लगे थे

Image Source: Pixabay

यह ट्रेन काफी लग्जरी है, इसमें ज्‍यादा पैसा खर्च करना होगा

Image Source: thetranssiberianexpress.com

इस ट्रेन में एयर कंडीशनिंग, रेस्‍टोरेंट, बिस्तर, बिजली, बार, सीट में साउंड सिस्‍टम की सुविधा मिलती है

Image Source: thetranssiberianexpress.com

मॉस्को से व्लादिवोस्तोक में 3 कैटेगरी के टिकट तय किए गए हैं

Image Source: ABP live

पहली कैटेगरी में रूट की टिकट की कीमत 175 डॉलर यानी 13,982 रुपये है और दूसरे कैटेगरी में 213 डॉलर यानी 17018 रुपये है