पाकिस्तान के लाहौर में एक गली है, जिसका नाम है पान गली पान गली को पाकिस्तान का मिनी इंडिया भी कहा जाता है इस गली में भारतीय पान के साथ साड़ियां भी मिलती हैं यहां भारतीय बनारसी साड़ियां भी मिलती हैं जिसे खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं पाकिस्तान के पान गली बाजार में ज्यादातर भारतीय सामान बिकता है भारतीय सामान ही इस बाजार की खास पहचान भी है पान बाजार भारतीय सामानों के लिए काफी फेमस है इस बाजार में एक से बढ़कर एक पान मिलता है यहां कई प्रकार के भारतीय गुटखे भी मिलते हैं पान गली में पान, रंग बिरंगी साड़ियां, गहने आदि चीजें मिलती हैं