किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है यह 7 गलतियां आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर डाल सकती हैं समय पर EMI न चुकाने की स्थिति में क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा असर लोन हिस्ट्री न होना भी क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर डालता है क्रेडिट कार्ड को न यूज करना भी क्रेडिट स्कोर पर डालता है बुरा असर लोन से जुड़ी इंक्वायरी भी क्रेडिट स्कोर पर डाल सकती है बुरा असर अगर आप लोन लेने के बाद सेटलमेंट के जरिए उसे चुका रहे हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को कम करता है सैलरी से अधिक ईएमआई से क्रेडिट स्कोर हो सकता है कम