एक समय पर अंतरिक्ष में सैटालाइट पहुंचाना ही मुश्किल काम होता था आज इंसानों को स्पेस में ले जाना मुमकिन हो गया है 1961 में पहली बार किसी इंसान को अंतरिक्ष में भेजा गया था यह व्यक्ति सोवियत संघ के यूरी गैगरिन थे मगर इंसानों से पहले कई जानवरों को अंतरिक्ष यात्री का दर्जा प्राप्त है दरअसल, कई कारणों की वजह से स्पेस एजेंसियों ने जानवरों को स्पेस में भेजा है 1947 - एक मक्खी को अंतरिक्ष भेजा गया 1957 - लाइका नाम का डाॅग 1958 - गोर्डो नाम का बंदर 1961 - हैम नाम का चिम्पांजी