आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटजीपीटी 2019-20 के उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से देश के 10 सबसे बड़े टैक्सपेयर्स की लिस्ट तैयार की



भारती एयरटेल के सुनील मित्तल 171 करोड़ रुपये के साथ 10वें स्थान पर हैं



डाबर के बर्मन फैमिली ने 2019-20 में 200 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा था



आठवें नंबर पर 209 करोड़ रुपये के साथ सावित्री जिंदल हैं



दिवंगत हो चुके पलोनजी मिस्त्री ने 2019-20 में 236 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दिया था



प्रख्यात बैंकर उदय कोटक 249 करोड़ रुपये देकर छठे स्थान पर हैं



पांचवां नंबर वैक्सीन किंग नाम से मशहूर साइरस पूनावाला का है, जिन्होंने 271 करोड़ रुपये दिए थे



डीमार्ट चलाने वाले राधाकिशन दमानी ने 293 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दिया था



वहीं एचसीएल के मालिक शिव नाडार ने इनकम टैक्स के रूप में 310 करोड़ रुपये का भुगतान किया था



402 करोड़ रुपये के साथ गौतम अडानी दूसरे सबसे बड़े टैक्सपेयर रहे थे



वहीं पहले नंबर पर मुकेश अंबानी का नाम रहा, जिन्होंने 458 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा था



Thanks for Reading. UP NEXT

डेबिट कार्ड रखते हैं तो जान लें फायदे वाली बात

View next story