मुगलों का साम्राज्य 1526 में बाबर के सिंहासन पर बैठने से शुरू हुआ

मुगलों का शासनकाल 1707 में औरंगजेब के मृत्यु के साथ समाप्त हो हुआ

औरंगजेब की मृत्यु के समय भारत में मुगल साम्राज्य सबसे बड़ा था

उसकी मृत्यु के लगभग 50 वर्षों के भीतर मुगल साम्राज्य का पतन हो गया

इसके साथ ही मुगल साम्राज्य में उत्तराधिकार के लिए हमेशा युद्ध चलता रहता था

इसने मुगल साम्राज्य को और कमजोर कर दिया

सेना का पतन भी साम्राज्य के लिए सबसे विनाशकारी साबित हुआ

मुगल काल में कई कमजोर शासक भी हुए जो सल्तनत को सही से संभाल नहीं सके

औरंगजेब की धार्मिक नीति भी मुगलों के पतन में अहम भूमिका निभाई

जिसके कारण राजपूतों, जाटों और मराठों ने विद्रोह किया

औरंगजेब की दक्कन नीति पूरी तरह से विफल रही

ये भी मुगल साम्राज्य के पतन का एक महत्वपूर्ण कारण थी