टमाटर का इस्तेमाल लगभग सभी भारतीय किचन में होता हैं हर मौसम में टमाटर का खाने में जमकर इस्तेमाल किया जाता हैं स्वाद बढ़ाने के लिए टमाटर सबसे जरूरी सब्जियों में से एक हैं सब्जी,सूप,जूस,सलाद में इसका खूब इस्तेमाल किया जाता हैं क्या आप जानते हैं टमाटर खाने के नुकसान भी होते हैं? टमाटर का सेवन करने से एसिडिटी हो सकती हैं टमाटर के बीजों से आपको पथरी हो सकती हैं टमाटर में टरपीन्स नामक मौजूद होता हैं जिससे आपका पाचन खराब हो सकता हैं पेट में गैस की समस्या हो सकती हैं एलर्जी और अन्य कई दिक्कतें भी हो सकती हैं