पाकिस्तान में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक जगहें हैं जिन्हें अलग-अलग दौर में बनाया गया है ये गौरवशाली इतिहास के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं पाकिस्तान का रोहतास किला सबसे प्रसिद्ध किलों में से एक है डेरावर किला चोलिस्तान रेगिस्तान में मौजूद एक चौकोर किला है लाहौर का किला जिले रॉयल फोर्ट या शाही किला के नाम से भी जाना जाता है रानीकोट किला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जमशोरो में एक पहाड़ी पर स्थित है अल्तीत फोर्ट पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान के करीमाबाद में मौजूद है बाघसर किला पाकिस्तान के भीमबेर के पास समाहनी घाटी का पास बना एक प्राचीन किला है रामकोट किला पाकिस्तान के मीरपुर में स्थित है