स्कूल से लेकर आज तक सभी ने पेन का इस्तेमाल किया ही होगा आपने पेन के बहुत से प्रकारों के बारे में सुना होगा कीमत की बात करें तो पेन 5 रुपये से शुरू होता है गिफ्ट करने के लिए कुछ लोग 250-500 रुपये तक के भी पेन खरीदते हैं क्या आपने ऐसे पेन के बारे में सुना है जिसकी कीमत करोड़ो में हैं? आइए दुनिया के सबसे महंगे पेनों के बारे में जानते हैं फुल्गोर नॉकटर्नस, 65 करोड़ रुपये बोहेम रॉयल, 12 करोड़ रुपये ऑरोरा डायमांटे, 10 करोड़ रुपये 1010 डायमंड्स लिमिटेड एडिशन फाउंटेन पेन, 8 करोड़ रुपये