भारत के इन किलों में दिन में तो काफी चहल-पहल रहती है लेकिन रात होते ही सन्नाटा पसर जाता है शनिवार वाडा किला महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित है नारायण राव मराठा साम्राज्य के पांचवे शासक थे लेकिन किसी ने उनकी हत्या कर दी थी जिसके बाद इस किले में नारायण राव की आत्मा भटकती है भानगढ़ के किला को भूतिया किला कहा जाता है रात होते ही किले के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाता है एक तांत्रिक को राज्य की राजकुमारी रत्नावती से प्यार हो गया था एक दिन राजकुमारी इत्र खरीदने गई तो उस तांत्रिक ने इत्र पर जादू कर दिया जिसके बाद इत्र की बोतल राजकुमारी के हाथ से गिर गई और उसके छींटे तांत्रिक के शरीर पर जा गिरे जिससे जादूगर की मौत हो गई लेकिन मरते-मरते उसने श्राप दिया कि यहां सब तहस-नहस हो जाएगा तब से आज तक ये जगह वीरान पड़ी हुई है