एसबीआई ने इसी सप्ताह डिजिटल रुपये को लेकर नई शुरुआत की है



इसे सीबीडीसी यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी कहा जाता है



इस सेवा के तहत यूपीआई के माध्यम से डिजिटल रुपये का लेन-देन हो जाता है



सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी या सीबीडीसी की शुरुआत पिछले साल हुई थी



रिजर्व बैंक ने दिसंबर 2022 से परीक्षण के तौर पर इसकी शुरुआत की थी



अब इसके इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं



इसे ध्यान में रखते हुए यूपीआई को डिजिटल रुपये के साथ इंटरऑपरेबल बनाया गया है



इसके तहत यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे डिजिटल रुपये से भुगतान कर सकते हैं



Bank of Baroda, Union Bank of India, HDFC Bank, ICICI Bank पहले से ये सर्विस दे रहे हैं



उनके अलावा Kotak Mahindra Bank, Yes Bank, IDFC First Bank और HSBC भी ये सुविधा दे रहे हैं