सिंगर सोना मोहापात्रा और एक्ट्रेस शहनाज गिल के बीच कैटफाइट की खबरें सोना मोहापात्रा ने शहनाज गिल को टैलेंटलेस कहकर बवाल मचा दिया है इससे पहले सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय को आंटी विवाद खड़ा कर दिया था तो कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच रणबीर कपूर को झगड़े हुए थे दीपिका ने कैटरीना की असली उम्र जानने उनका पासपोर्ट देखनी की डिमांड की थी करीना कपूर ने प्रियंका चोपड़ा के इंग्लिश एक्सेंट का मजाक उड़ाया था इस पर प्रियंका ने करीना की लव लाइफ पर तंज करके करारा जवाब दिया था दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर ने एक चैट शो में मिलकर रणबीर कपूर का मजाक उड़ाया था इसके बाद सोनम कपूर को ऋषि कपूर से माफी तक मांगनी पड़ गई थी अमिताभ बच्चने के अफेयर की खबरों के बाद जया बच्चन और रेखा के बीच विवाद रहे थे