इंडिया में अंधाधुन कमाई करने वाली फिल्म 3 इडियट की जापान में 10.5 करोड़ की कमाई हुई थी
रामचरण की फिल्म मगधीरा को जापान में सिर्फ सराहना ही नहीं मिली बल्कि काफी कलेक्शन भी हुआ
सुपरस्टार रजनीकांज की फिल्म मुत्थू को जापान के दर्शकों से काफी प्यार मिला
हाल ही में रामचरण की फिल्म रंगस्थलम को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया
श्री देवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश ने जापान में 9.40 करोड़ की कमाई की
प्रभास की एक्शन फिल्म साहो को इंडिया में तो उतनी सक्सेज नहीं मिली लेकिन जापान में फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की