अनुपमा टीवी का नंबर वन शो है सीरियल में मौजूद हर किरदार की अपनी अहमियत है लेकिन इन किरदारों ने शो बीच में छोड़ खालीपन ला दिया अनुज की बहन का किदार निभाने वाली अनेरी भी काफी टाइम से गायब हैं किंजल की माँ यानि तस्नीम शेख भी काफी समय से नजर नहीं आयी समर की गर्लफ्रेंड नंदिनी यानि अनघा ने पर्सनल रीजन से शो छोड़ दिया अनुपमा के बेटे समर यानि पारस कालनावत भी शो छोड़ चुके हैं कई बार जिक्र होने के बाद भी काव्या के एक्स हस्बैंड यानि रुशाद राणा शो में नहीं दिखे हैं जी के काका का रोल निभाने वाले दीपक घीवाला भी काफी टाइम से गायब हैं मामा का रोल निभाने वाले शेखर शुक्ला भी दिख नहीं रहे हैं