भारत के कई शहर ऐसे हैं जो अपने काला जादू के लिए जाने जाते हैं

इन शहरों में मुगल और अंग्रेज भी जाने से डरते थे

वैसे तो देश में काले जादू या टोने-टोटके जैसी चीजों पर बैन है

लेकिन तब भी देश के कई हिस्सों में तंत्र-मंत्र जैसी एक्टिविटीज की जाती हैं

यहां लोग अपनी समस्याओं का हल निकालने के लिए तंत्र-मंत्र करने आते हैं

कुशाभद्रा नदी, ओडिशा में घाटों पर सुनसान किनारे वाली जगहों पर भी लोग तंत्र-मंत्र जैसी क्रियाएं करते हैं

मणिकर्णिका घाट, वाराणसी में भी तंत्र-मंत्र और काला जादू किया जाता हैं

निमतला घाट, कोलकाता, यहां आधी रात को लोगों को काला जादू करते देखा गया हैं

मायोंग विलेज, असम का ये गांव अपने काले जादू के लिए पूरे देश में फेमस है

सुल्तान शाही, हैदराबाद को ऐसी चीजों का सेंटर माना जाता है.