हिंदू धर्म और ज्योतिष में कई शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है.

मान्यता है कि कुछ जीवों में ईश्वर का वास होता है. इसलिए इनका घर आना शुभ माना गया है.

कछुआ
वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में धनलाभ के लिए कछुआ को शुभ माना गया है. यह अपने साथ सौभाग्य लिए आता है.

अगर घर पर अचानक से कछुआ आ जाए तो इसका मतलब है धन-दौलत में अपार वृद्धि होगी.

काली चींटी
काली चींटियों का घर पर आना बहुत शुभ होता है. इससे धनलाभ के साथ ही सफलता और सुख प्राप्त होता है.

चिड़िया
चिड़िया या गौरैया भी शुभता का संकेत है. अगर ये पक्षी घर पर अपना घोंसला बनाए तो ऐसे घर पर धन की कमी नहीं होती.

दोमुंहा साप
ऐसे सांप दुर्लभ माने जाते हैं. दोमुंहा सांप का घर पर आना शुभ संकेत है. इसलिए इन्हें कभी मारना नहीं चाहिए.

तोता
हिंदू मान्यता के अनुसार तोता का संबंध भगवान कुबेर से होता है और तोता कामदेव का वाहन भी होता है.

घर पर अचानक तोता आ जाए तो समझिए कि घर पर धन की वर्षा होने वाली है.