मानसून के मौसम में नमी होने के कारण कपड़ों का भी ध्यान रखना चाहिए मानसून के मौसम में आपको हैवी डेनिम नहीं पहनना चाहिए सिल्क का कपड़ा ब्रिदेबल और डेलिकेट होता है मानसून में सिल्क का कपड़ा पहनने से आपको परेशानी हो सकती है साटिन की ड्रेस दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है यह कपड़ा सिल्क और सिंथेटिक फाइबर से बना होता है मानसून में आपको इस कपड़े से बने आउटफिट्स नहीं पहनने चाहिए वेलवेट का कपड़ा देखने में बेहद खूबसूरत लगता है वेलवेट फैब्रिक गर्मियों के सीजन के लिए नहीं बना है गर्मियों के दौरान वेलवेट के कपड़े नहीं पहने चाहिए