बड़े बजट की मल्टी-स्टारर फिक्शन फिल्म ब्रह्मास्त्र का विरोध हुआ तेज सोशल मीडिया पर फिल्म का बायकॉट करने का चल रहा है ट्रेंड हाल ही में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का भी हुआ था बहिष्कार थियेटर्स में फिल्म को नहीं मिले दर्शक, ओटीटी को बेचे गए अधिकार 2018 में संजय लीला भंसाली की बिग बजट पद्मावत का हुआ था जमकर विरोध दीपिका-रणवीर की इस फिल्म पर इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप 2014 में विशाल भारद्वाज की हैदर फिल्म का किया गया था बहिष्कार शाहिद कपूर की इस फिल्म पर सेना को गलत ढंग से दिखाने का आरोप लगा था 2013 में रणवीर-दीपिका की राम-लीला पर निकला था गुस्सा देशभर में कई स्थानों पर लोगों-संस्थाओं ने किया था जबर्दस्त प्रदर्शन