World Most Expensive Currencies: अमेरिकी डॉलर दुनिया की सबसे प्रमुख मुद्रा है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार में सबसे ज्यादा लेन-देन अमेरिकी डॉलर में ही किए जाते हैं.



यही कारण है कि डॉलर को सबसे महंगी करेंसी मान लिया जाता है, जो सच नहीं है.



अमेरिकी डॉलर दुनिया की सबसे प्रचलित व स्वीकार्य करेंसी जरूर है, लेकिन सबसे मजबूत या महंगी नहीं है.



आज हम आपको दुनिया की पांच ऐसी करेंसी के बारे में बताने वाले हैं, जो डॉलर से भी ज्यादा मजबूत हैं.



सबसे पहले नंबर आता है कुवैती दिनार का. यह दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है. 1 कुवैती दिनार 3.26 डॉलर के बराबर है. भारतीय रुपये से तुलना की जाए तो एक कुवैती दिनार 268.21 भारतीय रुपये के बराबर है.



दूसरे नंबर पर भी खाड़ी देश की एक अन्य करेंसी है और यह है बहरीन दिनार. अमेरिकी डॉलर से तुलना करने पर एक बहरीन दिनार 2.65 यूएस डॉलर के बराबर है. वहीं 1 बहरीन दिनार 218.36 भारतीय रुपये के बराबर है.



ओमान का रियाल दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत करेंसी है. एक ओमानी रियाल 2.60 डॉलर के बराबर है. वहीं 1 ओमानी रियाल कुल 213.82 भारतीय रुपये के बराबर है.



जॉर्डन की करेंसी जॉर्डेनियन रियाल दुनिया की चौथी सबसे मजबूत करेंसी है. एक जॉर्डेनियन रियाल 1.14 डॉलर और 115.85 भारतीय रुपये के बराबर है.



ब्रिटेन की करेंसी ब्रिटिश पाउंड दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत करेंसी है. एक ब्रिटिश पाउंड 1.24 अमेरिकी डॉलर और 101.80 भारतीय रुपये के बराबर है.



दुनिया की पांच सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में टॉप4 पर खाड़ी देशों की करेंसी हैं. इसका कारण भी है. दरअसल खाड़ी देशों की इकोनॉमी क्रूड ऑयल के चलते काफी मजबूत है, जिससे उनकी करेंसी को सपोर्ट मिलता है.