सबसे पहले नंबर पर नमक है

नमक का यूज कभी भी कर सकते हैं इसकी एक्सपायरी डेट नहीं होती है

चावल के लिए भी कहा जाता है कि ये खराब नहीं होता है

कहा जाता है कि यह जितना पुराना होगा, उतना ही अच्छा होगा

चीनी को भी लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है

हालांकि चीनी को नमी से दूर रखना होता है

सिरका अचार आदि को लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं

इन्हें प्रिजर्वेशनलन भी कहा जाता है

ओरिजनल शहद भी लंबे वक्त तक खराब नहीं होता है

इसे फलों के रस के साथ मधुमक्खियां बनाती हैं