क्या आप भी खाने-पीने व घूमने के शौकीन है?

जान लीजिए ये फूड आइटम्स अंतरिक्ष में बैन है

अंतरिक्ष के ग्रविटी न होने के कारण खाना खाना एक चुनौती है

यहां सारी चीजें तैरती है इसलिए सामान ले जाने से पहले छांटा जाता है

अंतरिक्ष में ब्रेड के टुकड़े आंख को नुकसान पहुंचा सकते है

सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसे का स्पेस में बुलबुले न बना पाने के कारण बैन है

नमक, मिर्च और अन्य मसालो छिड़के न जाने के कारण प्रतिबंधित है

अंतरिक्ष में फ्रिज न होने के कारण आइसक्रीम, दूध जैसी चीजें ले जाना संभव नहीं है

कड़क और क्रिस्पी पिज्जा भी स्पेस में क्रिस्पी नहीं रह पाता इसलिए बैन है

शराब अंतरिक्ष में दिमाग पर विपरीत असर कर सकती है इसलिए इसका सेवन मना है.