कुंवर जगत सिंह ने मरियम से विवाह किया था महाराणा सांगा ने मेहरुनिशा से शादी की थी बप्पा रावल की रानी गजनी के मुस्लिम शासक की बेटी बनी थी जोधपुर के राजा हनुमंत सिंह ने मुस्लिम लड़की जुबैदा से विवाह किया था राजा छत्रसाल ने हैदराबाद के निजाम की बेटी रूहानी बाई से शादी की थी मीर खुरासन की बेटी नूर खुरासन से राजपूत राजा बिंदुसार ने विवाह किया था महाराणा कुंभा ने जागीरदार वजीर खां की बेटी से शादी की थी विजयनगर के सम्राट कृष्णदेवराय ने मिहिरिमा सुल्तान से शादी की थी अमरकोट के राजा वीरसाल का विवाह हामिदा बानो से हुआ था राजा मान सिंह ने मुस्लिम लड़की मुबारक को अपनी रानी बनाया था