ब्रिटिश फिल्मों में काम कर चुकी हेजल कीच और युवराज सिंह की शादी 2016 में हुई थी.

युवराज और हेजल हैपिली मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.

इरफान पठान ने सऊदी अरब की सफा मिर्जा बेग से 2016 में निकाह किया था.

सफा पहले एक मॉडल थीं, लेकिन शादी के बाद से वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती हैं.

हार्दिक पांड्या ने भी विदेशी बाला Nataša Stanković से शादी की है.

हार्दिक ने गुपचुप तरीके से शादी की थी.

शिखर धवन ने 2012 में ब्रिटिश मूल की आयशा मुखर्जी से शादी की थी.

हालांकि, अब दोनों ने तलाक ले लिया है.