हर किसी रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है लेकिन रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कुछ झूठ भी अच्छे होते हैं पार्टनर के इमोशन को हर्ट होने से बचाने के लिए कुछ झूठ रिश्ते को मजबूत बनाते हैं पार्टनर से दूर होने पर हमेशा फोन या मैसेज पर आई मिस यू जरूर कहें हमेशा अपने पार्टनर की तारीफ करें पार्टनर की तारीफ करना दोनों की नजदीकियों को बढ़ाता है पार्टनर को हर समय स्पेशल फील कराएं पार्टनर का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको हमेशा कहें तुम कितने अच्छे से सब मैनेज कर लेते हो बीवी या गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए उनकी कुकिंग की तारीफ करें इससे रिश्ते में आपसी बॉन्डिंग मजबूत होती है