मां का दूध बच्चों की सेहत के लिए जरूरी होता है

इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी यह बात सही होती है

कुछ जीव ऐसे भी हैं जिनमें नर जीव बच्चों को फीडिंग कराते हैं

इनके शरीर में दूध बनता है जिसे क्रॉप मिल्क कहा जाता है

यह दूध की तरह ही सफेद रंग का तरल पदार्थ होता है

कबूतर अपने बच्चों के शुरुआती दिनों में उन्हें दूध पिलाता है

कबूतर बच्चों को अपनी चोंच से फीड कराते हैं

नर पेंगुइन भी बच्चों को इसी तरह की फीडिंग कराते हैं

फ्लेमिंगो में नर और मादा दोनों पक्षियों में क्रॉप मिल्क बनता है

फ्लेमिंगो का क्रॉप मिल्क लाल रंग का होता है