TRAI ने टेलिकॉम यूजर्स को मैसेज के जरिए एक अलर्ट दिया है ये अलर्ट 5G सिम अपग्रेड को लेकर है TRAI ने अपने अलर्ट में कुछ बातें शेयर की हैं टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स से 5G सिम को एक्टिवेट करने के लिए OTP नहीं मांगती सिर्फ यही नहीं, इस दौरान किसी भी तरह की जानकारी भी नहीं मांगी जाती है अगर कोई सिम अपग्रेड करने के बहाने अगर कोई आपसे कोई OTP या डिटेल्स मांगता है तो ऐसा न करें अगर आपको 5G में सिम अपग्रेड कराने के लिए कोई लिंक भेजाता है तो उस पर क्लिक न करें कई बार हैकर्स, यूजर्स को 5G में अपग्रेड करने के लिए ऑफर देते हैं इसमें कई तरह के लालच दिए जाते हैं अगर आप इस लालच में फंस जाते हैं, तो आपको नुकसान तय है