इंसानों को दूसरे ग्रहों पर बसाने की बात काफी समय से हो रही है

इसको पूरा होने में अभी भी बहुत साल बाकी हैं

बसावट से पहले दूसरे ग्रहों के वातावरण को जानना जरूरी है

इसके लिए स्पेस एजेंसियां दूसरे ग्रह पर मिशन भेज रही हैं

आज जानते हैं कौन-कौन से ग्रह पर इंसान मिशन भेज चुके हैं

बुध ग्रह (Mercury) - अमेरिका ने 2004 में मैसेंजर स्पेसक्राफ्ट भेजा

शुक्र ग्रह (Venus) - रूस ने काफी सारे मिशन इस शुक्र ग्रह पर भेजे हैं

मंगल ग्रह (Mars) - अमेरिका, रूस (सोवियत संघ), चीन, इंग्लैंड और यूरोपीय देश अपने-अपने मिशन भेज चुके हैं

बृहस्पति ग्रह (Jupiter) - दो स्पेसक्राफ्ट मिशन भेजे जा चुके हैं

शनि ग्रह (Saturn) - अमेरिका ग्रह पर कैसिनी ऑर्बिटर (Cassini Orbiter) पहुंचा चुका है