पौधा लगाना सबको पसंद है, यह देखने में खूबसूरत लगते हैं मगर कई बार लोगों को पसंदीदा पौधों के बीज नहीं मिलते हैं आज आपको पौधा उगाने का नया तरीका बताएंगे जिससे बीज की जरुरत नहीं होगी मार्केट में जड़ों के साथ मिलने वाला पालक उगा सकते हैं टमाटर के अंदर से निकलने वाले बीज से भी टमाटर लगा सकते हैं एलोवेरा प्लांट भी बिना किसी बीज के उगाया जा सकता है स्नेक प्लांट भी उनके पत्तों से उगाया जा सकता है मनी प्लांट उगाने के लिए भी किसी बीज की जरूरत नहीं है पौधे को पानी में कटिंग की मदद से उगा सकते हैं