माही विज और जय भानुशाली की आपस में शो के सेट पर मुलाकात हुई थी फेमस कपल्स पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े शो सूर्यपुत्र कर्ण में मिले थे एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम शो ससुराल सिमर का में मिले थे इसी सेट पर दोनों को प्यार हुआ और आज वो एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं शेट पर ही टीवी स्टार्स सरगुन मेहता और रवि दुबे को आपस में प्यार हुआ था मोहित सहगल और सनाया ईरानी शो हम तुम में मिले थे रामायण के सेट पर स्टारकपल्स गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी मिले थे स्टार्स दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दाहिया को शो यें हैं मोहब्बतें में प्यार हुआ था सेट पर ही मिले हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने साल 2004 में शादी की थी मानव गोहिल और श्र्वेता क्वात्रा भी एक शो के सेट पर मिले थे