ठंड से बचने के लिए लोग आग जलाकर अपने पैर सेकते हैं शरीर को जल्दी गर्म करने के लिए लोग पैर के तलवे सेकते हैं जो कुछ पल के लिए राहत देता है लेकिन ऐसा करने से शरीर को कई नुकसान पहुंचते हैं पैरों के तलवे सेकने से दिमाग पर गर्मी चढ़ सकती हैं जिस कारण व्यवहार में असंतुलन पैदा हो सकता है सिर के गर्म होने से आंखों में तकलीफ हो सकती है सूंघने की शक्ति पर असर पड़ सकता है ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है साथ में नींद में भी कमी आ सकती है.