शादी का दिन हर ब्राइड के लिए खास होता है ब्राइड इस दिन काफी तैयारियां करती हैं लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक सभी चीजें परफेक्ट रखती हैं ब्राइड के पास मेकअप किट में भी कुछ प्रोडक्ट जरूर होने चाहिए सबसे जरूरी है कि एक अच्छा फाउंडेशन किट में हो स्किन को मुलायम बनाने के लिए मॉइस्चराइजर भी जरूर रखें लिप बाम भी हर ब्यूटी किट में होना चाहिए आईब्रो जेल भी परफेक्ट आईब्रो बनाने के लिए एकदम सही है आपके लिप्स के लिए लिपस्टिक भी जरूर होनी चाहिए किट में मेकअप के लिए ब्रश भी जरूर रखें