सरकार बचत को प्रोत्साहन देने के लिए कई छोटी बचत योजनाएं चलाती है



उनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ और सुकन्या समृ्द्धि योजना काफी लोकप्रिय हैं



लोग नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जैसी लघु बचत योजनाओं को भी खूब पसंद करते हैं



उनके अलावा पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में काफी लोग पैसा रखते हैं



ये छोटी बचत योजनाएं लोगों को रिस्क फ्री रिटर्न का भरोसा देती हैं



साथ ही जमाकर्ताओं को इनमें निवेश करने पर टैक्स के फायदे भी मिलते हैं



ऐसी योजनाओं के खाताधारकों के अकाउंट फ्रीज हो सकते हैं



इससे बचने के लिए जल्द से जल्द आधार जमा करने की जरूरत है



यह काम संबंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाकर कर सकते हैं



इस काम की डेडलाइन इस महीने की अंतिम तारीख यानी 30 सितंबर है