साउथ सिनेमा के कई सितारे एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशन में रह चुके हैं इस लिस्ट में नयनतारा और सिद्धार्थ सूर्यनारायण का नाम शामिल है नयनतारा और प्रभुदेवा काफी समय लिव-इन रिलेशनशिप में रहे लेकिन दोनों के बीच रिश्तों में टकराव हुआ और आखिरकार वे अलग हो गए श्रुति हसन भी सिद्धार्थ सूर्यनारायण के साथ 5 साल लिव-इन में रही थीं दोनों की मुलाकात फिल्म ओह माय फ्रेंड के सेट पर हुई थी कहा जाता है कि शादी के पहले सामंथा और नागा चैतन्य लिव-इन रिलेशनशिप में थे दोनों ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था तृषा कृष्णन और वरुण मनियन भी साथ में लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन सगाई से पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया