2023 साल शेयर बाजार के लिए शानदार साबित हो रहा है सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं कुछ सेक्टर्स के लिए तो खास तौर पर इतिहास ही बन रहा है जिनमें सबसे खास है रेलवे से जुड़ा सेक्टर सबसे पहले IRFC यानी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन यह शेयर 2023 में अब तक 147 फीसदी चढ़ा हुआ है RVNL यानी रेल विकास निगम लिमिटेड दूसरे नंबर पर है जो 2023 में अब तक 150 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है RailTel का शेयर भी पीछे नहीं है इसने अब तक 80 फीसदी की छलांग लगाई है पैसे लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार से मिलें