पीठ पीछे अपने दोस्त की बुराइयां करना से महिलाओं के दोस्ती में दरार आती है. दोस्त के बिना ही बाकी लोगों के साथ बाहर घूमने जाने से दोस्ती कमजोर हो सकती है. दोस्त का वेट करें बिना बाकी से गाॅसिप या बात शेयर करना महिलाओं की दोस्ती में खटास लाती है. किसी दूसरे से जलन होना आम बात है. महिलाओं को भी अपने दोस्त के मुंह से किसी और की तारीफ सुनना अच्छा नहीं लगता. बिना अपने दोस्त के, ट्रिप प्लान करना आपके दोस्त को बुरा महसूस करा सकता है. महिलाओं की दोस्ती में किसी एक के जजमेंटल हो जाने से भी रिश्ते में खटास आने लगती है. दोस्त का बाकी के साथ मिलकर पीठ पीछे मजाक उड़ाना दोस्ती को प्रभावित करता है. सब को खुश करने के पीछे मत लगे रहिए. सब को खुश करना मुमकिन भी नहीं है. 12 धोखेबाज लोगों के बजाय सिर्फ 4 रियल फ्रेंड बनाना बेहतर होता है.