RBI के रेपो रेट बढ़ने से एफडी के ब्याज में इजाफा हुआ है.



कुछ बैंक तो ऐसे भी हैं, जो एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं.



हालांकि ये ब्याज सभी निवेशकों के लिए नहीं है. केवल सीनियर सिटीजन ही इसका लाभ ले सकते हैं.



वरिष्ठ नागरिकों को ये बैंक 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं.



यहां तीन ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो फिक्स्ड डिपाॅजिट पर ये ब्याज ऑफर कर रहे हैं.



अगर आप भी एफडी में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें निवेश कर सकते हैं.



पहला यूनिट स्माल फाइनेंस बैंक है, जो 4.50 से 9.25 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.



9.50 फीसदी तक का ब्याज 1001 दिन के टेन्योर पर दिया जा रहा है. वहीं 9.25 फीसदी का ब्याज 181 और 201 के लिए दिया जा रहा है.



दूसरा बैंक उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक है, जो 9 फीसदी का ब्याज 700 दिन के टेन्योर पर दे रहा है.



वहीं तीसरा बैंक फिनकेयर स्माल फाइनेंस है, जो 9.01 फीसदी का ब्याज 1001 दिन के टेन्योर पर दे रहा है.