टीवी पर पॉजिटिव किरदारों को तो सब पसंद करते हैं लेकिन ये वो निगेटिव किरदार है जिनको भी लोगों का खूब प्यार मिला विलेन बनकर लोगों को डराने वाले इन सेलेब्स के नाम जानें जेनिफर विंगेट का बेहद सेरियल में माया का रोल लोगों को बहुत डराता था सौभाग्यवती भव में लीड विराज डोबरियाल भी काफी भयानक किरदार था कसौटी जिंदगी के में कोमोलिका ने भी सबका दिल जीता क़ुबूल है की तनवीर भी काफी फेमस हुई थी बड़े अच्छे लगते है में जूही भी लोगों में काफी पॉपुलर थी तपस्या यानि रश्मि को भी उतरन से काफी फेम मिला ये हैं मोहब्बतें में शगुन का नेगेटिव रोल भी काफी फेमस था