देबिना बनर्जी पिछले तीन सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वो अपने व्लॉग के जरिए यूट्यूब से कमाई करती हैं हिटलर दीदी नाम से फेमस रति पांडे भी काफी समय से टीवी से दूर हैं एक्ट्रेस ने रति डायरीज नाम से अपना एक व्लॉग शुरू किया है साल 2019 में मोहेना कुमारी सिंह खतरा खतरा में नजर आई थीं अब वो अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाती हैं संतोषी मां में नजर आईं रतन राजपूत सालों से किसी शो में नहीं दिखीं एक्ट्रेस व्लॉगिंग और विज्ञापन से काफी पैसे कमाती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है एक्ट्रेस व्लॉगिंग के जरिए अपना डेली रूटीन शेयर करती रहती हैं