काफी कम एक्टर्स अपनी निजी जिंदगी के बारे में फैंस से शेयर करते हैं कई एक्टर्स को जजमेंट का डर होता है तो कई को शर्म आती है लेकिन टीवी की कईं एक्ट्रेसेस ने खुलकर अपनी प्रॉब्लम्स शेयर की अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करने वाली ये है वो एक्ट्रेसेस रुपाली गांगुली ने थाइराइड और प्रेग्नेंसी की प्रॉब्लम शेयर की थी सुमोना चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर खुलकर एंडोमेट्रिओसिस के बारे में बताया था सृति झा ने खुद के एसेक्शुअल होने का खुलकर जिक्र किया था जैस्मिन भसीन ने अपने डिप्रेशन के बारे में सबको बताया अविका गौर ने वेट को लेकर चल रही प्रॉब्लम के बारे में बताया शमा सिकंदर ने अपने बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में खुलकर बात की थी