टीवी शो पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे के रोल की काफी सराहना हुई लेकिन पवित्र रिश्ता 2.0 से वो दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाईं दिशा परमार भी अपनी वापसी से कोई कमाल नहीं दिखा पाईं बड़े अच्छे लगते हैं 2 में एक्ट्रेस और शो दोनों फ्लॉप रहा नायरा के किरदार में शिवांगी जोशी काफी हिट रहीं लेकिन बालिका वधू 2 से उनका कमबैक फ्लॉप साबित हुआ ससुराल सिमर का से दीपिका कक्कड़ ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की लेकिन फिर शो कहां हम कहां तुम में वो फ्लॉप साबित हुईं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का कमबैक भी फ्लॉप रहा शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं